कलेक्टर के आदेश पर डॉ. बी.के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने झांसी चुंगी पर स्थित बंगाली क्लीनिक का शुक्रवार को निरीक्षण किया। क्लीनिक पर मौजूद डॉ. बी.के. विश्वास से जब सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने रजिस्ट्रेशन सहित अन्य दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सकेजिसके बाद उन्होंने डॉ. विश्वास को क्लीनिक तुरंत बंद करने और रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए।