शहर के ओमनगर वार्ड संख्या 8 स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में शनिवार को भगवान गणिनाथ के जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। हलवाई समाज के द्वारा आयोजित इस उत्सव में विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी, जो दिन चढ़ने के साथ और बढ़ती गई।