DMO के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने शनिवार रात 9 बजे अवैध गिट्टी लदे JH04X/1753 नंबर की हायवा वाहन को जब्त कर सारठ पुलिस को सौंपा है। बताया गया कि अधिकारियों ने देवघर मार्ग पर सारठ CHC के पास उक्त हायवा को रोककर चालक से वाहन में लदे गिट्टी के चालान मांगे, तो चालक ने कोई कागजात नहीं होने की बात कही। वहीं पुलिस DMO के निर्देश पर कार्रवाई की बात कह रही है।