बरवाला पावर हाउस कॉलोनी में रविवार को हुई बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। कॉलोनी के अंदर और बाहर भारी मात्रा में पानी भर गया, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। मेन गेट पर पानी जमा होने से निवासियों का आना-जाना मुश्किल हो गया। लोगों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हर बरसात में ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है।