पौडाकोठी क्षेत्र की एक महिला ने पति पर मारपीट, मानसिक उत्पीड़न, वेतन के पैसे छीनने और उसके नाम पर लाखों का ऋण लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना धनोटु में शिकायत दर्ज करवाई है।महिला ने बताया की पति शराब पीकर मारपीट कर उसके वेतन के पैसे भी छीन लेता है और मारपीट करता है व उसके नाम और बैंक से 8 से 10 लाख का ऋण लिया है।dsp भारत भूषण ने शनिवार शाम 5 बजे पुष्टि की।