सांचौर पुलिस ने लक्ष्मण देवासी हत्याकांड में एक वांछित आरोपी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी महेंद्र कुमार निवासी सांचौर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी रविवार शाम 5 बजे यह गिरफ्तारी जिले में वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई है।