सूरतगढ़ बीकानेर NH-62 पर प्रेम नगर के समीप हुई एक दुर्घटना को लेकर अज्ञात वाहन चालक पर बुधवार दोपहर केस दर्ज किया गया है। राजियासर पुलिस के मुताबिक इसे लेकर असरासर निवासी व्यक्ति ने परिवाद दिया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि उसके भतीजे की कार में अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी जिससे उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।