सोमवार के दोपहर 2:30 बजे एक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने उनके ससुर सदर अस्पताल पहुंचे थे। युवक ने आत्महत्या की थी। घटना के बारे में मृतक अमित जायसवाल के ससुर ने बताया कि तीन दिन पहले ही उनकी बेटी की डिलीवरी हुई थी और बच्चे की भी मौत हो गई। इसके पश्चात उनके दामाद के पिता ने उन्हें घर के अंदर आने नहीं दिया और घर में ताला मार दिया।