हथुआ विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम डेमॉस्ट्रेशन वैन गुरुवार सुबह से दोपहर 3 बजे तक हथुआ विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंची। इस वैन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही आम मतदाताओं को मशीन पर खुद से प्रयोग (हैंड्सऑन) करने का अवसर भी दिया जा रहा है.