खैरीघाट थाना क्षेत्र के पण्डित पुरवा में मारपीट के दौरान पांच लोगों को चोटें आई। गांव निवासी अब्बास 60 पुत्र भुसैली ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने गांव निवासी नक़छेद आदि से जमीन खरीदा है। उसी को लेकर गांव निवासी जिमीदार आदि लोग गाली दे रहे थे। जिसका विरोध किया तो सभी एक साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल दिया।।