शाहजहांपुर। खन्नौत नदी में कूदे आदित्य सक्सेना की तलाश में जुटी एसडीआरएफ और पीएसी की टीम को देर शाम करीब बजे अक्षरधाम कॉलोनी क्षेत्र में एक शव मिला। पहले आशंका जताई गई कि यह शव आदित्य सक्सेना का है, लेकिन जांच में उसकी पहचान सेठ एनक्लेव निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई। मृतक की पुष्टि उसके भाई रामप्रताप सिंह ने की। रंजीत शराब का आदी था...