भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मान सरोवर झील के पास स्थित एक शराब की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है और देर रात दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें चोरों ने लाखों रुपए की महंगी शराब और नगद रुपए चुरा कर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।