फरसगांव नगर बड़ेडोंगर रोड पर स्थित बाबा राइस मिल और दारू भट्टी के सामने खराब हुई एक ट्रक रोड में खड़ी है जो हादसे को नियंत्रण दे रहा है। बड़ेडोंगर रोड में दिन रात वाहनों का आना जाना लगता रहा है। ऐसे में रोड में खड़ी ट्रक से कभी को दुर्घटना घट सकती है। बताया जा रहा है यह ट्रक शुकवार से खड़ी है।ट्रक में चावल भरा हुआ है।खड़ी ट्रक से कभी भी दुर्घटना घट सकती है।