बांगरमऊ के बेहटा मुजावर थाने से चंद कदम दूरी पर चोरों ने छह दुकानों को निशाना बनाया। आज शुक्रवार रात 3 बजे के दौरान पुलिस की पहरेदारी होने के बावजूद चोरों ने दीवार और शटर काटकर लाखों का सामान साफ कर दिया। आए दिन हो रही बड़ी घटनाओं से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि थाना पास होने पर भी अगर चोरी इतनी आसानी से हो रही है तो सु