लालास ग्राम में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता के परिजनों ने पति एवं अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले को लेकर विवाहिता के परिजनों ने सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात कर मामले में न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता का पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। विवाहिता के भाई ने चितावा थाने में प्रकरण दर्ज कराया।