उदयपुर जिले के उदयसागर से निकलने वाली बेड़च नदी में हानिकारक केमिकल छोड़ने के बाद पानी पूरी तरह से दूषित हो गया है। बेड़च नदी में पानी के साथ केमिकल व एसिड आने के कारण ग्रामीणों ने शनिवार शाम को 7 बजे एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उदयसागर से निकलने वाली बेड़च नदी आसपास के प्रमुख गांवो का सबसे बड़ा जलस्रोत है।