पुलिस अधीक्षक उज्जैन की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम, पर बुधवार 1:00 के लगभग एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडिशनल एसपी और सभी नगर तथा जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की कानून एवं व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण संबंधी कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।