एससीएल विश्रामपुर क्षेत्र के आमगांव खदान में कोयला लोड लेने गए ट्रक मालिक ने शनिवार की देर रात अपने वाहन में ही गमछे का फंदा बनाकर मौत को गले लगा ली। खुदकुशी से पहले युवक ने अपने बड़े भाई से मोबाइल पर बात भी की और खुदकुशी करने की जानकारी दी। इस दौरान उसने अपना रोते हुए वीडियो भी बनाया। वीडियो के आधार पर उसकी पत्नी किसी अन्य के साथ लिभ इन में रह रही है।