नगर निगम अधिकारी प्रदीप ने बताया कि निगम ने आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए जिद की व्याम फाउंडेशन कंपनी को ठेका दिया है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी वासियों की लगातार शिकायतें आ रही थी कि कुत्तों के झुंड गलियों और सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं और लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। जिसके तहत रामनगर कॉलोनी और शिवाजी कॉलोनी से आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है।