जिले के ग्राम धापेवाड़ा के सर्व समाज के ग्रामीणों ने अवैध शराब और सट्टा-जुआ पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक और दोपहर 2 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से गांव और आसपास के जंगलों में कुछ लोग अवैध तरीके से शराब बनाकर बेच रहे हैं। शराब पीकर असामाजिक तत्व गाली-गलौज मारपीट करते हैं।