रविवार 4 बजे अनूपपुर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 में गौशाला में भुखमरी और गंदगी तथा बीमारी का उपचार न होने से मवेशियों की मौत हो रही है।दो दिन पूर्व इसी बीमारी के चलते दो गायों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम अब तक नजर नहीं आ रहा।