भाजपा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामजी शर्मा ने गुरुवार दोपहर 02 बजे से शाम 06 बजे तक भांडेर तहसील के ग्राम सिकरी टौरी, भेदपुरा, बगदेई, विल्हेटी, सकतपुरा, लहार हवेली, सदका, मंगरौली, पुरा सहित अन्य ग्रामों का दिया दौरा किया। इस दौरान युवा वर्ग के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण जनों की समस्यायों को सुना