सुरसंड के रधाउर के रामेश्वरी पोखर पर गुरुवार को 10 बजे दिन से पंचायत वासियों ने सड़क नही तो वोट नही का नारा लगाते हुए मकुनहिया पोखर पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सूचना पर सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष पहुंचकर लोगो को समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु ग्रामीण स्क्यूटिव इंजीनियर के आने व आश्वासन देने के बाद एक बजे दिन में जाम को समाप्त कराया गया।