धार में विकलांग बाल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत।रविवार शाम 4 बजे धार के निजी गार्डन में विकलांग बाल का स्थापना दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर से बड़ी संख्या में विकलांगजन शामिल हुए।कार्यक्रम में पहुंचे विकलांगजनों और अतिथियों का फूल-मालाओं पहनाकर स्वागत किया गया।