मोकतमा मंदिर प्रांगण में 24 घंटा का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन प्रखंड के मोकतमा स्थित बाबा मोक्तेश्वर शिवालय धाम एवं भगवती देवी मंडा प्रांगण में गुरुवार को 24 घंटा का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। गुरुवार को नवग्रह पूजन, वेदी पूजन एवं प्रभु श्री राम, कृष्ण, महादेव समेत सभी देवताओं के आवाहन के साथ विधिवत अनुष्ठान है।