आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । जो खतरा बिंदु से ऊपर हो गया है बदरहुआ और डिघिया गेज पर घाघरा नदी खतरा बिंदु से ऊपर बह रही है । वही जलस्तर बढ़ने से मानिकपुर शाहडीह, सोनौरा, बांका सहित अन्य गांवों के मार्गो पर पानी चढ़ जाने से लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है । वही कटान का सिलसिला जारी है ।