ग्राम तलुन में सत्यवीर तेजाजी महाराज के नाटक मंचन का आयोजन हुआ। सोमवार रात 11 के बाद तक चले इस आयोजन में हजारों दर्शक पहुंचे दरअसल ग्राम तलुन में सत्यवीर तेजाजी महाराज के मंदिर में तेजा दशमी के अवसर पर कथा का आयोजन किया गया। यहां हर वर्ष सत्यवीर तेजाजी महाराज के मंदिर में एक लघु मेला भी आयोजित होता है ओर लोग तेजाजी के दर्शन व भंडारा लेने पहुंचते हैं।