मंगलवार को समय लगभग 7बजे शारदीय नवरात्र में गदागंज, गौरा, कुरौली सहित विभिन्न जगहों पर भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमाएं सजाकर पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण किया। जमुनापुर में सजी मां की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही है। कथावाचक राजेश निर्मोही (सुल्तानपुर) द्वारा देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।