गंगटा थाना क्षेत्र के खड़गपुर–गंगटा नेशनल हाईवे 333 मुख्य मार्ग पर बनहरा गांव के समीप रविवार की शाम 5 pm को एक सड़क हादसे में 47 वर्षीय महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, महुली गांव निवासी सुषमा कुमारी खड़गपुर बाजार से अपने घर लौट रही थीं। इस दौरान बनहरा गांव के पास स्पीड ब्रेकर पार करते समय उनका बाइक से संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़ीं।