ग्राम पंचायत पड़री की उपसरपंच ममता प्रजापति ने अपनी ही पंचायत मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्य कार्यपालन यंत्री को मंगलवार दोपहर 2 बजे शिकायत दी है।ममता प्रजापति ने पंचायत सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाच के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत मे बताया की पडरी मे सरोवर निर्माण में 29 लाख रु एस्टीमेट बनाया जिसमे महज 6 लाख रु खर्च हुए उसमे भी सरोवर फुट गया।