पीथमपुर के अमानत पार्क कालोनी में एक दुखद घटना हुई। यहां 14 वर्षीय खुशी पटेल झूले की रस्सी में फंस गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय खुशी घर में झूला झूल रही थी। अचानक झूला गोल घूमा और रस्सी उसके गले में लपट गई। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।