बक्सर के प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे एक व्यक्ति स्नान करने के दौरान डूब गया है. दुबे व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति नया विवाह मंडप के दक्षिणी छोर पर पहुंच कर अपने कपड़े उतारकर स्नान शुरू किया था, तभी वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इसकी जानकारी स्थानीय पुजारी ने दी है.