फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित शंभूनगर में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने शनिवार को प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारियों ने दोपहर एक बजे बिजली विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें रखी गईंप्रदर्शन में भाकियू (भानु) के तहसील अध्यक्ष योगेश यादव समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल हुए।