सूरतगढ़ ब्लॉक के मानकसर नोडल केंद्र पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का चौथा चरण रुक गया है। दरअसल घग्गर नदी में बाढ़ की आशंका के चलते हो रही छुट्टियां इसका कारण है। सीबीईओ ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है। एक अभिभावक ने गुरुवार शाम को बताया कि यह शिक्षा विभाग की लापरवाही है। पहली परीक्षा बिना किताबों के हो चुकी है, अब अक्टूबर में दूसरी परीक्षा होनी है।