हजारीबाग जिले के बीचोंबीच स्थित हजारीबाग झील जलकुंभियों और गंदगी से जूझ रही है। हालत यह है कि 2 से 5 किलो तक की मछलियां मरकर सतह पर तैर रही हैं। झील से उठती दुर्गंध से सुबह टहलने आने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है।समाजसेवी भैया अभिमन्यु ने कहा कि जलकुंभियों के सड़ने और सफाई व्यवस्था ठप रहने से यह स्थिति बनी है।