डुमरांव नगर ने शनिवार की शाम 6 बजे एक ऐसे व्यक्तित्व को खो दिया, जिसने रेलवे सेवा से लेकर समाज सेवा, पत्रकारिता और कला-संस्कृति तक में अपनी अमिट छाप छोड़ी। रेलवे दानापुर मंडल से असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त डॉ. शशिभूषण श्रीवास्तव का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शाम लगभग छह बजे उन्होंने वाराणसी में अंतिम सांस ली।