हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में पानी की आवक निरंतर बढ़ रही है। दरअसल 16930 क्यू पानी की आवक दर्ज की गई है। और नाली बेड में 5000 क्यूसेक पानी की मात्रा यथावत चल रही है। जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मुस्तेदी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिला प्रशासन ने 19 प्रभारी 41 सहप्रभारी और 105 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है।