वीरवार को करीब 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार चंडी मंदिर में डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन ने पत्रकार वार्ता कर विदेश मैं बैठे लोगों को साइबर ठगी के माध्यम से ठगने वाले तीन कॉल सेंटर का खुलासा किया । उन्होंने बताया कि यूएस और अन्य विदेशी के लोगों को यह लोग अपना शिकार बनाते थे और इनके तार विदेश से भी जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग ठगा गया पैसा गिफ्ट क