गड़हनी रेलवे स्टेशन तक जाने वाला रास्ता बिल्कुल जर्जर हो चुका है। रोड में सिर्फ गढ़ा ही गढ़ा है। जब से गड़हनी रेलवे स्टेशन बना उसके बाद से इस रास्ते पर एक ईट तक नहीं डलवाया गया है। दो वर्ष पूर्व विभाग ने बताया था कि स्टीमेट बन गया है जल्द काम लगेगा लेकिन नहीं लगा। प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह ने गुरुवार के शाम 6 बजे बताया कि रोड को ले आंदोलन किया जाएगा।