पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में बुधवार रात उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से लोहा लेते हुए शहीद हुए जिला पुलिस के जवान सुनील राम का दाह संस्कार शुक्रवार सुबह हैदरनगर के परता गांव में सोननदी तट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। सुनील को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भारी उमड़ी। सभी की आंखें नम थी।