नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 17 के,चमेला भवन मोहल्ले में वर्षों से यहां,गंदगीयुक्त जल भराव हुआ है। जिसको लेकर,शनिवार को यहां के रहने वाले मोहल्ले वासियों ने,सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया बताया कि कई जगहों पर इस,जलभराव की समस्या को निजात दिलाने के लिए शिकायत की गई है।लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।जलभराव से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है।