आगर कोतवाली पुलिस ने तोलाखेड़ी रोड़ से 250000 रुपए की देशी शराब की 34 पेटियां एवं 7 पेटी बियर जब्ती के मामले में कमल पिता नारायण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पांचारुण्डी और प्रेम सिंह पिता धान सिंह निवासी परसुलिया रोड सुसनेर के विरुद्ध आबकारी एक्ट में गुरुवार रात 10:00 बजे प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है पुलिस ने कल 22 लाख 91500 का मशूका जप्त किया है।