राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर रेंज कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह दिवस 13 साल पहले भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया था। ताकि उन वीरों की याद बनी रहे। जिन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सभी ने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने अपनी सर्वोच्च बलिदान देकर आने वाली पीड़ीयो के लिए बेहतर पर्यावरण छोड़ा।