नागौर केसरी बालाजी थाना पुलिस ने ढाई किलो अफीम तस्करी के मामले में पिछले 1 साल से फरार चल रहे आरोपी पांचला सिद्धा क्षेत्र के रामनारायण उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है। श्रीबालाजी पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 8:00 बजे प्रेस नोट जारी कर इस कार्रवाई का खुलासा किया है। पिछले दिनों डोडा पोस्त जप्त करने के बाद इस आरोपी का नाम सामने आया था।