ईसपुर के लबाना माजरा में लेंटर डालते वक्त बिजली की तारों की चपेट में आने से 68 वर्षीय मिस्त्री अमर चंद की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चपटी बिजली की तार से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार शाम को मामले की पुष्टि एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने की है।