बांदा के नरैनी क्षेत्र के सिद्धपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर एक महिला की शुक्रवार की देर रात मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला का नाम दीप्ति था। इसके भाई संदीप ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि मेरी दीदी को मेरे जीजा ने कल मारा पीटा और छत से नीचे फेंक दिया।