दिगंबर जैन समाज के 10 दिवसीय पयुर्षण महापर्व का रीवा में आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर आज जैन मंदिर से श्री जी की पालिका यात्रा निकाली गई। जिस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने पालकी की भक्ति भाव से आरती की। 10 दिनों तक चलने वाले इस पयुर्षण महापर्व पर जैन मंदिर से नित्य पूजा संपादित की गई।