चित्रकूट के सरभंगा के जंगल में बरहा से खोडरी रोड में बीच सड़क पर राहगीर को बाघ दिखा। राहगीर ने वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया।वीडियो वायरल होने के बाद वन अमला हरकत में आया।सरभंगा के जंगल कन्जर्वेशन रिजर्व के रुप मे प्रस्तावित है।वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा हैं।वही ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत भी दी हैं।