तिलक नगर पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहिल उर्फ लीला के रूप में हुई है, वह हरिजन कॉलोनी, तिलक नगर, दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की स्कूटी लेकर मनोहर नगर गुरुद्वारा से सांतगढ़ की ओर जाएगा। सूचना के आधार पर इसे पकड़ा गया।