शामगढ़ में सोनी समाज द्वारा अजमीढ जी महाराज सोनी समाज के आराध्य देव की शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई निकली ।शोभा यात्रा गायत्री मंदिर से होती हुई निकाली शोभायात्रा में महिला पुरुष और युवा साथियों की काफी तादाद में भीड़ देखी गई ।शोभायात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है।शोभायात्रा का नगर के मुख्य मार्ग मैं पुष्प वर्षा के साथ नगर की जनता ने किया स्वागत।